Journo Mirror
भारत

झारखंड: हैदर अली रोड का नाम बदलकर बजरंग नगर किया, यहां पर कांग्रेस-राजद-झामुमो की सरकार हैं

हिंदुस्तान में उर्दू नाम वाली सड़कों गलियों और ज़िलों का नाम बदलना अब आम बात हो चुकी हैं. उत्तर प्रदेश के बाद अब झारखंड में भी नाम बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका हैं।

झारखंड की राजधानी रांची के कोकर स्थित हैदर अली रोड का नाम बदलकर बजरंग नगर कर दिया गया हैं. नगर निगम बोर्ड की बैठक ने भी इसकी मंजूरी दे दी हैं।

मंगलवार को नामकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और पार्षद अर्जुन यादव ने पूजा-अर्चना के बाद फीता काटकर और नारियल फोड़कर मोहल्ले के नए नाम की घोषणा की।

नगर निगम में इस फैसले का 10 पार्षदों ने विरोध किया. तथा नगर निगम के आयुक्त मुकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।

विरोध करने वाले पार्षदों ने साजदा खातून, मो. फिरोज आलम, मो. एतेहशाम, नाजिया असलम, जमिला खातून, सोनी परवीन, हुस्ना आरा, नसीम गद्दी, कुलभूषूण डुंगडूंग, नाजिमा रजा शामिल थे।

सोशल एक्टिविस्ट अशरफ़ हुसैन के अनुसार “झारखंड की राजधानी राँची में कोकर स्थित ‘हैदर अली रोड’ का नाम बदलकर बजरंग नगर किया जा रहा है. खबरों की मानें तो इस रोड का नाम बदलने को लेकर नगर निगम बोर्ड की बैठक में स्वीकृति दी जा चुकी है. सवाल ये है कि झारखंड में पहली बार इस तरह किसी ऐतिहासिक रोड का नाम क्यों बदला जा रहा हैं।

सोशल एक्टिविस्ट शाहनवाज अंसारी का कहना है कि “झारखण्ड में झामुमो-कांग्रेस-राजद की सेक्युलर सरकार है. इसलिए वहां जो होगा सही होगा. झारखंड की राजधानी रांची की तारीख़ी ‘हैदर अली रोड’ का नाम बदलकर बजरंग नगर किया जा रहा है. अगर वहां BJP की सरकार होती तो ख़ूब हो-हल्ला होता. हेमंत सोरेन जी, आख़िरकार आपके अंदर का भी ‘योगी’ जाग गया।

Related posts

Leave a Comment