Journo Mirror
भारत

अतीक अहमद ने जेल से लिखा खत, बोले- अखिलेश यादव ने ही मुझे जेल भेजा तथा उनकी ही सरकार ने मेरी जमानत का विरोध किया

उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता एवं हाल ही में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) में शामिल होने वाले अतीक अहमद ने जेल से खत लिखा हैं।

अतीक अहमद ने खत के ज़रिए अपना दर्द बयान करते हुए कहा हैं कि “मुझे अखिलेश यादव ने सिर्फ जेल ही नहीं भेजा बल्कि उनकी सरकार ने मेरी जमानत का भी विरोध किया था।”

अतीक अहमद का खत जब उनकी बीवी ने मंच से पढ़ा तो वह भी अपनें आंसू नहीं रोक पाई।

अतीक अहमद ने लिखा कि मैं और मेरा भाई जेल में बंद हैं, मेरे बेटे पर सरकार ने इनाम रखा हैं, इसलिए मुझे मजबूरी में यह पत्र अपनी पत्नी से पढ़ने के लिए कहना पड़ रहा हैं। अगर मेरे अब्बा जिंदा होते तो शायद इसकी इजाजत नहीं देते।

समाजवादी पार्टी द्वारा उनके ऊपर की गईं कार्यवाही से वह काफी दुखी हैं उन्होंने अखिलेश यादव की पोल खोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी से कुछ मुसलमानों को टिकट दे दिया जाता है। उसके बाद इन लोगों को ऐसे मुसलमान सांसद और विधायक चाहिए जो इनके सामने हाथ जोड़कर जी-हुजूरी करते रहें।

अतीक अहमद ने कहा कि अब लड़ाई विधायक या सांसद बनने की नहीं है, अब लड़ाई अपना हक छीनने की है। और हक छीनने के लिए हम सबको एआईएमआईएम का साथ देना होगा।

अतीक अहमद ने खत में लिखा कि अगर किसी विधानसभा में 10 हजार भी मुसलमान हैं तो वह सब वोट सिर्फ एआईएमआईएम को ही पड़ने चाहिए। जिन्होंने हमारा हक़ छीना उन सब पार्टियों को हरवा दो।

Related posts

Leave a Comment