Journo Mirror
भारत

पूर्व IPS अब्दुर रहमान द्वारा लिखी गईं क़िताब “Absent in Politics and Power” 18 सितंबर को होगी रिलीज, दिल्ली में जुटेंगे मुस्लिम पार्टियों के बड़े नेता

राजनीति में घटती मुसलमानों की हिस्सेदारी के मुद्दे पर पूर्व आईपीएस अब्दुर रहमान ने एक किताब लिखी हैं जिसका विमोचन राजधानी दिल्ली में होने वाला हैं।

“Absent in Politics and Power, Political Exclusion of Indian Muslim” किताब का विमोचन डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में होगा, जिसमें ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, एआईयूडीएफ प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद ई टी मोहम्मद बशीर, आरजेडी सांसद मनोज झा एवं पत्रकार आरफा खानम शेरवानी हिस्सा लेंगी।

किताब के लेखक एवं पूर्व आईपीएस अब्दुर रहमान के मुताबिक़, भारतीय मुसलामान बेहद गरीब हैं और भेदभाव तथा हिंसा के शिकार हैं. इसका कारण है कि उनकी राजनीतिक आवाज नहीं है. राजनीति में उनकी भागीदारी बहुत कम है।

मुसलमानों के साथ राजनीति की पहली सीढ़ी यानी टिकट वितरण के दौरान ही भेदभाव होता हैं, सभी राजनीतिक पार्टियां आबादी के हिसाब से मुसलमानों को टिकट ही नहीं देती, जिसके कारण मुसलमान चुनकर ही नहीं आते. हमारे साथ राजनीति की पहली सीढ़ी पर ही भेदभाव किया जाता हैं।

Related posts

Leave a Comment