कोरोना वायरस संक्रमण का अभी तक कोई सही इलाज़ नही मिल पाया है लेकिन भाजपा नेता रोज वैज्ञानिक बनकर नई-नई खोज करते है कभी गाय का गोबर शरीर पर लगाते है तो कभी गौमूत्र पीने की सलाह देते है।
भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर गौमूत्र को कोरोना वायरस का इलाज़ बताया है इससे पहले वह कैंसर का इलाज़ भी गौमूत्र में ढूंढ चुकी है।
साध्वी प्रज्ञा का कहना है कि गौमूत्र पीने से फेफड़ों का इन्फेक्शन खत्म होता है में रोज़ गौमूत्र पीती हूँ इसलिए मुझें कोरोना वायरस नही हो रहा है।
सोशल मीडिया पर साध्वी प्रज्ञा का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह साफ-साफ कहती हुई सुनाई दे रही है कि देसी गाय का मूत्र लेने से फेफड़ों का इन्फेक्शन दूर होता है में बहुत परेशानी में हूँ लेकिन प्रतिदिन गौमूत्र पीती हूँ इसलिए मुझें कोरोना वायरस नही हो रहा है।
साध्वी प्रज्ञा के अनुसार गौमूत्र जीवनदायी होता है सबको इसका सेवन करना चाहिए जो भी इसका सेवन करेंगा उसे दवा की जरूरत नही पड़ेगी।
कांग्रेस ने साध्वी प्रज्ञा के बयान पर चुटकी लेते हुए कहाँ कि अस्पतालों में गौमूत्र वार्ड खोलना चाहिएं।