कोरोना वायरस संक्रमण ने धीरे धीरे पूरे देश में पाँव पसारना शुरू कर दिया है। पूरा देश स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव से गुज़र रहा है। अस्पतालों में न बेड है और न ही पर्याप्त ऑक्सीजन। ऐसे में देश की सरकारों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। ऐसे में लोगों की ज़िंदगी अब सिर्फ भगवान भरोसे है।
ऐसी विषम परिस्थिति में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दवाईयों और ऑक्सीजन की कालाबाज़ारी कर पैसे कमा रहे हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपना सब कुछ लगाकर लोगों की मदद कर रहे हैं। ऐसे लोग किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं।
इंदौर दूरदर्शन में कार्यरत ‘मनोहर लाल राठौड़’ के लिए फरिश्ता बनकर आयी हैं कांग्रेस नेत्री ‘नूरी अहमद’। नूरी अहमद के पास जब कॉल आयी की ‘मनोहर लाल राठौड़’ को प्लाज्मा की ज़रूरत है उस वक़्त नूरी असम में थी। रोज़े की हालत में नूरी हवाई जहाज के रास्ते पहले दिल्ली आयी फिर दिल्ली से इंदौर गयी।
इंदौर पहुंचने के बाद जब डॉक्टरों ने नूरी से कहा कि आप रोज़े से हैं आप प्लाज्मा डोनेट नहीं कर सकती है। नूरी ने ‘मनोहर लाल राठौड़’ को प्लाज्मा देने के लिए अपना रोज़ा तोड़ दिया।
नूरी अहमद की इस प्रेरणादायक कहानी को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए फ़िल्म डायरेक्ट ‘अविनाश दास’ ने लिखा है “ये नूरी हैं। इनके पास कॉल आयी कि मेरे पिता को प्लाज़्मा की ज़रूरत है। नूरी असम से इंदौर पहुंची तो डॉक्टर्स ने कहा कि आप रोज़े में हैं, प्लाज़्मा डोनेट नहीं कर सकतीं। नूरी ने अपना रोज़ा तोड़ दिया और इंदौर दूरदर्शन में कार्यरत मनोहर लाल राठौड़ के लिए प्लाज़्मा डोनेट किया।”
ये नूरी हैं। इनके पास कॉल आयी कि मेरे पिता को प्लाज़्मा की ज़रूरत है। नूरी असम से इंदौर पहुंची तो डॉक्टर्स ने कहा कि आप रोज़े में हैं, प्लाज़्मा डोनेट नहीं कर सकतीं। नूरी ने अपना रोज़ा तोड़ दिया और इंदौर दूरदर्शन में कार्यरत मनोहर लाल राठौड़ के लिए प्लाज़्मा डोनेट किया।
सलाम! pic.twitter.com/f1Fi43dq7b
— Avinash Das (@avinashonly) May 8, 2021
नूरी की कहानी को रिट्वीट करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लिखा है
“नूर-ए-इलाही…
तेरी पहचान के हैं लाखों अंदाज़
सर झुकाना ही इबादत तो नहीं”
नूर-ए-इलाही…
तेरी पहचान के हैं लाखों अंदाज़
सर झुकाना ही इबादत तो नहीं https://t.co/CYD5QnlXlc— Manish Sisodia (@msisodia) May 9, 2021
नूरी अहमद की इस बहादुरी की एक तरफ जहां हर कोई तारीफ कर रहा है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा है। ये लोग नूरी से सबूत मांग रहे हैं।
एक ट्वीटर यूजर ने लिखा है कि ये सुनने में बिल्कुल भी वास्तविक नहीं लग रहा है कि कोई इस महामारी में इतना दूर किसी दूसरे के लिए कैसे यात्रा कर सकता है। उसने लिखा है कि अगर टिकट दिखा दें तो बेहतर होगा।
https://twitter.com/Iam_devsingh/status/1391272750518472709?s=19
देव प्रताप सिंह नाम के इस यूजर का जवाब देते हुए नूरी ने उसे टिकट भी भेज दिया है।
— Noori Khan (@NooriKhanINC) May 9, 2021
देव प्रताप के ट्विटर अकाउंट का बारिकी से अध्यन करने पर पता चलता है कि वे मोदी सरकार का कट्टर समर्थक है और मुस्लिम विरोधी भी है। वो अपने ट्वीट्स के माध्यम से लगातार सरकार का बचाव करता है और विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधता है। अपने ट्वीट्स में वे अक्सर इस्लाम धर्म की भी आलोचना करता है।
Jahan @INCIndia ka haath ho Wahan kuch toh kala hoga 😂😂 https://t.co/SemVoCYYv2
— Dev pratap singh (@Iam_devsingh) May 9, 2021