स्टोरी: अनस फारुकी। नई दिल्ली।01:09:2023। 08:45
सिविल जज बनने के बाद पहली बार लखनऊ से सीधे अपने मामा के घर कैराना पहुंची गुलफ्शा का ढोल बाजे और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।
कैराना निवासी पत्रकार आरिफ चौधरी की भाजी गुलफ्शा ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित सिविल जज की परीक्षा पास होकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं, इसलिए पूरे कैराना में जश्न का माहौल हैं।
करीब 1 साल पहले गुलफ्शा के पिता देवबंद निवासी मुरसलीन और माता इमराना का बीमारी के चलते इंतकाल हो गया था. माता और पिता की मौत के बाद कठिन परिश्रम करके गुलफ्शा ने यह मुकाम पाया हैं जिसकी वजह से हर तरफ उनकी प्रशंसा की गई।
सिविल जज जूनियर डिवीजन बनी गुलफ्शा चौधरी ने कहा कि सभी अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर उन्हें भविष्य का मुस्तकबिल बनाएं।
लड़का हो या लड़की किसी में भेदभाव नहीं करना चाहिए. इस अवसर पर काफी संख्या में गणमान्य लोग, अधिवक्ता और पत्रकार मौजूद रहे।