समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान जेल के अंदर कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे है। उनकी सेहत और बीमारी को देखते हुए जेल में उन्हे बेहतर इलाज़ नही मिल पा रहा है।
आज़म खान की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील महमूद प्राचा ने उनके हक में आवाज़ उठाते हुए कहाँ है कि आजम खान को इलाज़ के लिए जेल से रिहा किया जाए।
महमूद प्राचा ने ट्वीटर के माध्यम से आज़म खान का समर्थन करते हुए कहाँ है कि “आज़म खान साहब को तुरंत जेल से रिहा किया जाना चाहिए ताकि उनको उनकी पसंद का विश्वसनीय और जिम्मेदार इलाज मिल सके। हमें आरएसएस,भाजपा और योगी आदित्यनाथ के ऊपर भरोसा नहीं है।”
Azam Khan Sahab should be released from prison immediately so that he can have credible and responsible treatment of his choice anything under the control of @rss @BJP4India @myogiadityanath is not trustworthy
— Mehmood Pracha (@MehmoodPracha) May 2, 2021
महमूद प्राचा ने एक अन्य ट्विट के माध्यम से कहा कि “आज़म खान साहब को तुरंत जेल से रिहा किया जाना चाहिए ताकि उन्हें COVID-19 के इलाज़ के लिए विश्वसनीय और जिम्मेदार चिकित्सा सहायता मिल सके।
Azam khan Sahab should be immediately released from prison so that he can have credible and responsible medical help from COVID-19
— Mehmood Pracha (@MehmoodPracha) May 2, 2021
महमूद प्राचा ने लगातार दो ट्विट करके आज़म खान का समर्थन किया है तथा उनके ट्विट यह इशारा करते है कि आज़म खान को जेल में बेहतर इलाज़ नही मिल रहा है।
बीते दिनों बिहार के कद्दावर नेता एवं पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की भी कोरोना से मौत हो गयी थी लोगों का आरोप है कि शहाबुद्दीन की मौत अच्छा इलाज़ न मिलने के कारण हुए है। इसलिए लोग आज़म खान की रिहाई का समर्थन कर रहे है। ताकि उनको बेहतर इलाज़ मिल सकें।