Journo Mirror
भारत

हैदराबाद: शराब के नशे में मक्का मस्जिद में घुसे 3 युवक, जय श्रीराम का गाना बजाया, पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ़्तार किया

अमन और शांति की सरजमीं हैदराबाद का माहौल लगातार बिगाड़ने की कोशिश की जा रहीं हैं. लेकिन अमन पसंद लोगों की मुस्तैदी के कारण हर बार नफ़रत फैलाने वालों को निराशा ही हाथ लगती हैं।

ताज़ा मामला हैदराबाद की मक्का मस्जिद का हैं, शराब के नशे में तीन युवकों ने मस्जिद में घुसकर जय श्रीराम के गाने बजाए, जिसके बाद मस्जिद में मौजूद लोगों ने उनको तुरंत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

डीसीपी साउथ जोन हैदराबाद साईं चैतन्य के अनुसार, शाम के वक्त तीन युवक घूमने के दौरान मक्का मस्जिद में घुस गए, जिसमें से एक युवक के फोन में ‘जय श्री राम’ की रिंगटोन बजने लगी, इसी दौरान वहां मौजूद आसपास के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

तीनों शराब के नशे में थे, हम उनसे पूछताछ कर रहें हैं कि वह मस्जिद में क्यों आए थे. उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल तीनों युवक पुलिस की गिरफ्त में हैं।

इस मामले पर सोशल एक्टिविस्ट सिबघतुल्ला अशरफ़ का कहना हैं कि, पकड़े गए युवकों में से 1 महाराष्ट्र का है,दूसरा कर्नाटक का, कर्नाटक में चुनाव चल रहा है. जांच होनी चाहिए कि क्या इन युवकों को किसी साजिश के तहत भेजा गया था?

Related posts

Leave a Comment