Journo Mirror
भारत

बिहार: सीतामढ़ी में भीड़ ने मस्जिद पर किया हमला, 60 वर्षीय मुस्लिम बुजुर्ग की हालत नाजुक, पुलिस ने 49 लोगों को गिरफ्तार किया

बिहार के सीतामढ़ी में हिंदू समुदाय के लोगों ने मस्जिद पर हमला कर दिया, जिसमें 60 वर्षीय मुस्लिम बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा तीन पुलिसकर्मियों को भी चोट आई हैं।

घटना परिहार थाना के धरहरवा गांव की हैं जहां पर हिंदू समुदाय के लोग लाउडस्पीकर पर यज्ञ कर रहें थे जिसको पुलिस ने आकर बंद करवा दिया. जिससे लोग नाराज़ हो गए तथा पुलिस के साथ झगड़ा करने लगे।

यह मामला पुलिस प्रशासन और यज्ञ कर रहें लोगों के बीच का था लेकिन जैसे ही शाम को नमाज़ का वक्त हुआ तो हिंदू समुदाय के लोगों ने मस्जिद में जाकर लाउडस्पीकर पर हो रहीं अज़ान को रोकने की कोशिश की. जिसपर दोनों समुदाय के लोगों के बीच काफ़ी नोक झोंक हो गई।

एआईएमआईएम नेता मौहम्मद नज़रे आलम का आरोप हैं कि, हिंदू समुदाय के लोगों का कहना था कि जब हमारी पूजा के दौरन लाउडस्पीकर रोका गया हैं तो आपको भी नमाज़ नही पढ़ने दी जाएगी. लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि भाई आपका मामला पुलिस प्रशासन से हैं आप हमें क्यों परेशान कर रहें हैं, इन लोगों ने जबरन मस्जिद में घुसकर नमाज़ को रोकने की कोशिश की तथा एक भीड़ द्वारा मस्जिद पर हमला किया गया. मुसलमानों के घरों पर भी हमला और लूटपाट करने का आरोप हैं।

हमले में 60 वर्षीय हाज़ी सालीम को काफ़ी चोटे आई हैं उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. बेहत इलाज़ के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल से एसकेएमसीएच मुज़फ़्फ़रपुर रेफर कर दिया गया है।

इस घटना से संबंधित एक वीडियो शेयर करते हुए पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी ने लिखा कि, बिहार के सीतामढ़ी के धरहरवा गांव में भीड़ ने मुसलमानों के घरों और मस्जिदों पर किया हमला, भीड़ ने पुलिस पर भी हमला किया जिसमें डीएसपी सुबोध कुमार और एएसआई दयाशंकर साह समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हुए, सभी घायल अस्पताल में भर्ती।

इस मामले में सीतामढ़ी पुलिस ने एफआईआर दर्ज़ करके 49 लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं तथा सभी से पूछताछ ज़ारी हैं. फिलहाल भारी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात हैं तथा घटनास्थल पर शांति बनी हुईं हैं।

Related posts

Leave a Comment