उत्तर प्रदेश में माहौल बिगाड़ने की कोशिश सीसीटीवी कैमरे के कारण नाकाम हो गई. पुलिस प्रशासन की सूजबूझ से एक बड़ी अनहोनी घटना होने से बच गई।
मामला मुफ्फरनगर जानसठ कस्बे के प्राचीन महादेव मंदिर का हैं, बीती 4 मार्च 2023 को मुस्लिम बहुल इलाके में मौजूद मंदिर का शिवलिंग तोड़ने की घटना सामने आई थीं जिसके बाद से इलाक़े में तनाव पैदा हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन तुरंत हरक़त में आ गया तथा आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।
पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर राहुल नाम के व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया. जानसठ के थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह के अनुसार, पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया हैं गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण तोमर ने शिकायत में कहा कि राहुल ने हथौड़े से शिवलिंग को तोड़ा है. मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज से राहुल की पहचान हुई है।
पत्रकार सैयद अकरम रहमान के अनुसार, मुजफ्फरनगर के जानसठ स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ महादेव मंदिर में स्थित शिव की पिंडी हथौड़े से तोडी गई, त्योहारी सीजन में माहौल बिगाड़ने की साजिश सीसी कैमरे ने की नाकाम. कैमरे में कैद राहुल कुमार पुत्र लक्ष्मण को किया गया अरेस्ट. मंदिर समिति ने कराया नामजद मुकदमा दर्ज।