2002 के गुजरात दंगो में मारे गए कांग्रेस नेता एवं सांसद एहसान जाफरी की पत्नी ने एसआईटी जांच में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत अन्य नेताओं को मिली क्लीन चिट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी है।
गुजरात सरकार के वकील के कहने पर कोर्ट द्वारा याचिका पर सुनवाई को टाल दिया गया है। कई बार इससे पहले भी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल चुकी है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सुनवाई के लिए अगली तारीख़ 13 अप्रैल तय की गई है।
सुनवाई स्थगित करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा की अब सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
गुजरात सरकार का पक्ष रखते हुए तुषार मेहता ने सुनवाई स्थगित करने का विरोध करते हुए कहा की इस मामले पर अगले सप्ताह सुनवाई होनी चाहिए। जिसको कोर्ट ने मंज़ूर कर लिया।
प्रधानमंत्री मोदी पर 2002 में भीड़ को उकसाने एवं दंगे नियंत्रित नही कर पाने का आरोप है जिससे प्रधानमंत्री मोदी एक बार बरी भी हो चुके है।