Journo Mirror
भारत मनोरंजन

ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेट होने वाले पहले मुस्लिम एक्टर बने रिज़वान अहमद

फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े अवार्ड ऑस्कर के लिए इस बार रिज़वान अहमद को नॉमिनेट किया गया है। ऑस्कर के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि किसी मुस्लिम अदाकार को इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया हो।
फ़िल्म अदाकार रिज़वान अहमद की इस उपलब्धि की चर्चा सोशल मीडिया में खूब हो रही है।

मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले एक्टर रिज़वान अहमद को फ़िल्म “साउंड ऑफ मेटल” के लिए इस अवार्ड के लिए नामित किया गया है। रिज़वान अहमद को बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में इस अवार्ड के लिए नामित किया गया है। इसके साथ कि वह एशिया के पहले ऐसे एक्टर बन चुके हैं जिनको इस कैटेगरी में ऑस्कर के लिए नामित किया गया है।

सोशल मीडिया में रिज़वान अहमद के मुस्लिम होने की चर्चाओं को लेकर बॉलीवुड एक्टर शबाना आज़मी खासी नाराज़ नज़र आई।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “रिजवान अहमद के मुस्लिम होने को इतना क्यों हाईलाइट किया जा रहा है, वो एक अच्छे अभिनेता हैं मैं मानती हूं कि ऐसा इसलिए हुआ कि उसकी परफॉर्मेंस अच्छी थी जिसकी कोई और वजह नहीं है. इसके इतर मैने उनके साथ दो फिल्मों में काम किया है।”

Related posts

Leave a Comment