भोपाल के गुफा मंदिर के महंत और उसके अनुयायी कुम्भ से कोरोना लेकर लौटे हैं। कुम्भ से लौटे 100 से ज़्यादा लोगों को पिछले 24 घंटे में अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
गुफा मंदिर के महंत चंद्रमा दास को शुरुआती लक्षण के बाद भोपाल के पालीवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महंत चंद्रमा दास को हरिद्वार में तेज बुखार और सर्दी के साथ कोरोना के सही लक्षण दिखाई देने के बाद उचित इलाज न मिलने के कारण ट्रैन से हरिद्वार से भोपाल भेज दिया गया। जैसे ही वो गुफा मंदिर पहुंचे तो उनके अनुयायियों ने उन्हें अलग कमरे में रखा। हालात बिगड़ते देख उन्हें सुबह 10 बजे पालीवाल अस्पताल में भर्ती किया गया।
कुम्भ से लौटे हज़ारों लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक कुम्भ से लौटे 5000 लोग अब तक कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं।
कई महंत और महामंडलेश्वर भी कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं।
जबलपुर नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज और निर्वाणा अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव (चित्रकूट) की मौत हरिद्वार मे कोरोना से हो चुकी है । दोनों कुंभ में अपने समर्थकों के साथ हरिद्वार गए थे और वही से कोरोना पीड़ित हुए थे।
कल्पना कीजिये इतने ही तादाद में अगर जमातियों को कोरोना हुआ होता तो क्या होता। पूरी मीडिया और पूरा शासन प्रशासन जमातियों को बदनाम और परेशान करने में लग जाती। जमातियों को मोहरा बनाकर पूरे मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया गया होता है।
जबलपुर नरसिंह मंदिर गीताधाम के संचालक, जगतगुरु डॉ. स्वामी श्यामदेवाचार्य जी महाराज के देवलोक गमन से दु:ख पहुंचा है।
धर्म व मानवता की सेवा के लिए आपने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था।
आपके मंगलकारी विचार और पुण्य प्रयास सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। ॐ शांति! pic.twitter.com/YBefcC3Toe
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 16, 2021