Journo Mirror
भारत

महाविकास अघाड़ी की बढ़ती हुई लोकप्रियता से बौखलाई BJP ने महाराष्ट्र में अराजक तत्वों को पूरी छूट दे रखी है: इमरान प्रतापगढ़ी

महाराष्ट्र इन दिनों नफ़रत की आग में जल रहा हैं, आए दिन सांप्रदायिक हिंसा और नफरती भाषण देना आम बात होती जा रहीं हैं. इस प्रकार के आयोजनों पर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार की चुप्पी भी कई सारे सवाल खड़े कर रहीं हैं।

महाराष्ट्र में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा पर राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

इमरान प्रतापगढ़ी का कहना हैं कि, महाविकास अघाड़ी की दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई लोकप्रियता से बौखलाई भाजपा सरकार ने पूरे महाराष्ट्र में अराजक तत्वों को ध्रुवीकरण के लिए पूरी छूट दे रखी है।

पहले कई शहरों में खुले मंचों से भड़काऊ भाषण और उसके परिणामस्वरूप कई शहरों में सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं और अब अकोला एवं कोल्हापुर की सांप्रदायिक घटनाओं को देखकर ऐसा लग रहा है कि क़ानून व्यवस्था उपद्रवियों के हाथ में बंधक हो गईं हैं।

महाराष्ट्र में अयोजित होने वाले नफरती आयोजनों को सरकार पूरी तरह से समर्थन कर रहीं हैं अगर सरकार के समर्थन के बिना ये नफरती कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं तो नफरती लोगों के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही क्यों नहीं हो रहीं?

इमरान प्रतापगढ़ी के मुताबिक़, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के एकतरफ़ा बयान ये दर्शाते हैं कि सरकार का ध्यान साम्प्रदायिक तनाव को रोकना नहीं बल्कि उस पर राजनैतिक रोटी सेंकना है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मेरी अपील है कि इन तमाम मामलों की उच्चस्तरीय जॉंच करवायें और देखें की महाराष्ट्र के अमन चैन को ख़राब करने वाली ताक़तें कौन हैं।

Related posts

Leave a Comment