Journo Mirror
भारत

बंगाल में PM मोदी बोले इतनी भीड़ पहली बार देखी है, राहुल बोले “बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है।

बीते कई दिनों में देश में कोरोना संक्रमण की स्तिथि बद से बदतर होती जा रही है। हर दिन लगभग 2 लाख लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। मरने वालों की संख्या भी काफी बढ़ गयी है।

अस्पतालों में जगह नहीं है। लोग अस्पतालों के बाहर लाइन लगाकर खड़े हैं। देश के हर राज्य का हर अस्पताल बेड और ऑक्सिजन की कमी से जूझ रहा है। लोग ऑक्सिजन की कमी से दम तोड़ रहे हैं। शमशानों में जगह कम पड़ रही है। लोग पार्कों में लाशों को जला रहे हैं।

ऐसी स्थिति में भी देश का प्रधानमंत्री चुनावी रैली कर रहे हैं। रैलियों में भारी भीड़ को संबोधित भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि सरकार के कई मंत्री भी चुनावी रैली कर रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

कोरोना रोकने में नाकाम सरकार पर पूरा विपक्ष हमलावर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

बंगाल में अपनी एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आज चारों तरफ मैंने ऐसी सभा पहली बार देखी है। मैं जहां भी देख सकता हूँ मुझे लोग ही लोग दिख रहे हैं बाकी कुछ दिख ही नहीं रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर राहुल गांधी ने पलटवार किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है। राहुल गांधी ने हैशटैग रैली का भी उपयोग किया है।

इससे पहले भी राहुल ने कई बार प्रधानमंत्री पर हमले बोले हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है। कहाँ है PM केयर्स के पैसे?

Related posts

Leave a Comment