Journo Mirror
भारत

कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त मुफ्त में कोरोना की दवाई बांटेंगे, ज़रूरतमंदो के लिए हेल्पलाइन नंबर भी ज़ारी किया

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत अब भी देखने को मिल रही है। लाॅकडाउन के कारण बेरोज़गार हुए लोगों के पास दवाई खरीदने तक के लिए पैसे नही है।

राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने कस्तूरबा नगर विधानसभा के लोगों के लिए “नर सेवा नारायण सेवा” नामक कैंपेन लांच किया है जिसके तहत ज़रूरतमंदो को मुफ्त में कोरोना वायरस की दवाई बांटी जाएंगी।

अभिषेक दत्त ने ट्वीटर के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहाँ है कि कस्तूरबा नगर विधानसभा का कोई भी निवासी मुफ्त में कोरोना की दवाई प्राप्त कर सकता है।

अभिषेक दत्त के अनुसार हमने कस्तूरबा नगर विधानसभा के जरुरतमंद साथियों के लिए,जो कोरोना संक्रमित हुए है। उनके लिए हमनें कोरोना की दवाईयों का सेट बनाया है जिस किसी को भी दवाई की ज़रूरत हो तो वह हमसे संपर्क कर सकता है।

अभिषेक दत्त ने ज़रूरतमंदो के लिए हेल्पलाइन नंबर 8883030201 भी ज़ारी किया है।

अभिषेक दत्त कोरोना काल की शुरूआत से ही लोगों की मदद कर रहे है इन्होंने ने पिछले साल लाॅकडाउन में भी ज़रूरतमंदो के लिए भोजन की वयवस्था म की थी तथा प्रवासियों को मुफ्त में उनके गाँव भिजवाया था।

Related posts

Leave a Comment