देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत अब भी देखने को मिल रही है। लाॅकडाउन के कारण बेरोज़गार हुए लोगों के पास दवाई खरीदने तक के लिए पैसे नही है।
राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने कस्तूरबा नगर विधानसभा के लोगों के लिए “नर सेवा नारायण सेवा” नामक कैंपेन लांच किया है जिसके तहत ज़रूरतमंदो को मुफ्त में कोरोना वायरस की दवाई बांटी जाएंगी।
अभिषेक दत्त ने ट्वीटर के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहाँ है कि कस्तूरबा नगर विधानसभा का कोई भी निवासी मुफ्त में कोरोना की दवाई प्राप्त कर सकता है।
Time to reach out to maximum, any resident of KasturbaNagarVidhanSabha can what’s app details on our helpline number along with your COVID report . #नर_सेवा_नारायण_सेवा pic.twitter.com/JK5WIOqO2z
— Abhishek Dutt (अभिषेक दत्त ) (@duttabhishek) May 18, 2021
अभिषेक दत्त के अनुसार हमने कस्तूरबा नगर विधानसभा के जरुरतमंद साथियों के लिए,जो कोरोना संक्रमित हुए है। उनके लिए हमनें कोरोना की दवाईयों का सेट बनाया है जिस किसी को भी दवाई की ज़रूरत हो तो वह हमसे संपर्क कर सकता है।
अभिषेक दत्त ने ज़रूरतमंदो के लिए हेल्पलाइन नंबर 8883030201 भी ज़ारी किया है।
अभिषेक दत्त कोरोना काल की शुरूआत से ही लोगों की मदद कर रहे है इन्होंने ने पिछले साल लाॅकडाउन में भी ज़रूरतमंदो के लिए भोजन की वयवस्था म की थी तथा प्रवासियों को मुफ्त में उनके गाँव भिजवाया था।