हिन्दुस्तान में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बेतहाशा वृद्धि हो रही है उसके बावजूद देश में सबसे बड़े मेले महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।
हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ में प्रतिदिन हज़ारो लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव निकल रहे है उसके बावजूद उत्तराखंड सरकार कान में रूई डालकर सो रही है।
जहाँ एक तरफ पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लिए पाबंदियां बढ़ाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ कुंभ मेले मे कोई भी पाबंदी लागू नही हो रही है।
कुंभ के मेले में लगातार सोशल डिसटेंसिग एवं कोरोना के तमाम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते उत्तराखंड सरकार इस मेले पर पाबंदी लगाने की बजाएं होर्डिंग लगवाकर लोगों को आमंत्रित कर रही है।
दिल्ली समेत तमाम राज्यो में महाकुंभ के बड़े-बड़े होर्डिंग लगवाकर लोगों को हरिद्वार महाकुंभ 2021 के लिए सादर आमंत्रित किया जा रहा है।
उत्तराखंड सरकार का इस प्रकार का रवैया न सिर्फ देश के लिए खतरनाक है बल्कि मेले में आने वाले श्रृद्धालुओ की भी जान को जोखिम में डाल रहा है। लाखों की संख्या मे लोगों का यहाँ एकत्रित होना बहुत बड़ा कोरोना विस्फोट कर सकता है।