Journo Mirror
भारत

राजस्थान: चोरी के शक में दलित युवक की पीट पीटकर हत्या, पुलिस ने FIR दर्ज़ कर जांच शुरू की

राजस्थान के चुरू जिले में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आईं हैं, जहां कुछ लोगों ने चोरी के शक में एक दलित युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी।

घटना सरदारशहर तहसील के भानीपुरा थाना इलाके की हैं, न्यूज़ 18 की रिर्पोट के मुताबिक़ गंगाराम मेघवाल और कन्हैयालाल रविवार को खेत में काम के सिलसिले में गए थे. खेत में उनको टूटा हुआ तार दिखाई दिया।

इसी दौरान वहां 7- 8 गार्ड पहुंचे और उन्होंने तार चोरी के शक में दलित युवकों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. उन दोनों के हाथों और पैरों पर एक-एक व्यक्ति खड़ा हो गया दूसरे लोग शरीर पर बेरहमी से डंडे बरसाने लग गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. इसी बीच कन्हैयालाल मेघवाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मॉब लिंचिंग के शिकार गंगाराम मेघवाल ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि हमारे साथ सुमित शर्मा, गोविंद शर्मा, भतर सिंह राजपूत और संजय यादव सहित अन्य लोगों ने मार पिटाई की हैं।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज़ कर आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन करके जांच शुरू कर दी हैं।

Related posts

Leave a Comment