गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव में एमिम ने शानदार जीत हासिल की है। AIMIM ने न सिर्फ शानदार जीत हासिल की है बल्कि भाजपा से गुजरात के गोधरा नगरपालिका भी छीन लिया है।
गोधरा नगरपालिका पर कब्ज़ा करते हुए AIMIM ने भाजपा को तगड़ा झटका दिया है। 46 सदस्यों वाली गोधरा नगरपालिका में आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) ने 7 सीटों पर जीत हासिल की थी लेकिन 17 निर्दलीय पार्षदों के समर्थन से AIMIM ने नगरपालिका पर अपना कब्जा जमा लिया है।
जिन 17 पार्षदों ने AIMIM का साथ दिया है उसमें 5 हिंदी पार्षद भी शामिल हैं। गोधरा के इलावा अहमदाबाद महानगरपालिका में भी AIMIM ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहां भी बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 9 सीटें जीती हैं।
कर्तकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए AIMIM नेता वारिस पठान ने ट्वीट किया है।
“Godhra नगरपालिका में AIMIM की ऐतिहासिक जीत
BJP से छीनी सत्ता
7 Aimim +18 अपक्ष के साथ इस ऐतिहासिक जीत पर बोहोत बधाई
Aimim ने गुजरात में की गोधरा से शुरूआत कामयाबी की तरफ आगे बढ़े.”