Journo Mirror
भारत

INDIA गठबंधन ने ज़ारी की भड़काऊ बहस कराने वाले न्यूज़ एंकर की सूची, उनके शो में नहीं जाएंगे प्रवक्ता

विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन ने अपनी समन्वय समिति की पहली बैठक में उन न्यूज़ एंकरों का बहिष्कार करने का एलान किया हैं जो भड़काऊ बहस आयोजित करवाते हैं, इससे संबंधित एक सूची भी इन्होंने ज़ारी की हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरु और मुंबई की बैठकों में संकेत दिया था कि गठबंधन के घटकों के बीच ‘प्रोपगैंडा’ मीडिया का मुकाबला करने की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, समन्वय समिति ने मीडिया सब-कमेटी को उन एंकरों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया है जिनके शो पर ‘इंडिया’ गठबंधन का कोई भी दल अपना प्रवक्ता नहीं भेजेगा।

पत्रकार आदेश रावल के मुताबिक़, विपक्षी इंडिया समूह ने अमन चोपड़ा, प्राची पराशर, रूबिका लियाक़त, चित्रा त्रिपाठी, सुधीर चौधरी, अमीश देवगन, अर्नब गोस्वामी, नाविका कुमार, आनंद नारासिम्हान, गौरव सावंत, अदिति त्यागी, सुशांत सिंहा, अशोक श्रीवास्तव और शिव अरूर का बहिष्कार किया।

Related posts

Leave a Comment