कश्मीर फाइल्स मूवी देखने के बाद दर्शकों में मुसलमानों के प्रति नफ़रत बढ़ रहीं हैं जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया जमकर वॉयरल हो रहीं हैं।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर की एक वीडियो वॉयरल हो रहीं हैं जिसमें दर्शक एक मॉल में कश्मीर फाइल्स मूवी देखने के बाद मुस्लिमों को काटने की बात कह रहें हैं।
फ़िल्म देखने के बाद दर्शकों ने मुस्लिम विरोधी नारे लगाते हुए कहा कि “जब मुल्ले का** जाएंगे राम राम चिलाएंगे”. इसके बाद सभी दर्शक एक भीड़ की शक्ल में मॉल से बाहर निकलते हुए भी इसी प्रकार के नारे लगाते हैं।
पत्रकार कौशिक राज के अनुसार, “जब मुल्ले का** जाएंगे राम राम चिल्लाएंगे यह नारा बिजनौर के एक थिएटर में लोगों द्वारा कश्मीर फाइल्स को देखने के बाद लगाया जाता है. उन्होंने “भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद” के नारे भी लगाए। डर है कि मुसलमानों के खिलाफ इन जानलेवा नारों पर कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हो रही है।”
"Jab mulle ka@te jaayenge Ram Ram chillaayenge"– this slogan is raised by people in a theatre in Bijnor after watching Kashmir Files. They also raised the slogan "Bharatiya Janata Party Zindabad". Scary that there is no police action on these murderous slogans against Muslims. pic.twitter.com/t15JhToqZx
— Kaushik Raj (@kaushikrj6) March 16, 2022
इसके बाद कुछ लोग बिजनौर में ही कश्मीर फाइल्स देखने के बाद एक थिएटर से बाहर निकलते हुए “देश के गद्दारों को गोली मारो सा**लों को” का नारा लगाते हैं।
People coming out of the same theatre in Bijnor raising the slogan "Desh ke gaddaron ko g0li maaro sa@lon ko" after watching Kashmir Files. pic.twitter.com/EHp5tYcp8K
— Kaushik Raj (@kaushikrj6) March 16, 2022