Journo Mirror
भारत

फैक्ट चेक: मौलाना महमूद मदनी और मौलाना साद का फर्जी पत्र वायरल

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर जमीअत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी साहब एवं तब्लीगी जमात के ज़िम्मेदार मौलाना साद साहब का फर्जी पत्र वायरल हुआ हैं।

पत्र के ज़रिए मुसलमानों से आम आदमी पार्टी को वोट नहीं देने की अपील की गई हैं, पत्र में लिखा है कि, मुसलमानों की सबसे बड़ी दुश्मन आम आदमी पार्टी को वोट न दे।

इन पत्रों में मौलाना महमूद मदनी साहब और मौलाना साद साहब की फ़ोटो भी लगी हुई हैं. लेकीन दोनों पत्रों का फॉर्मेट और कॉन्टेंट एक जैसा हैं।

इस पत्र की जब जर्नो मिरर की टीम ने सच्चाई जानने की कोशिश की तो पता चला की मौलाना महमूद मदनी साहब और मौलाना साद साहब की तरफ़ से ऐसी कोई भी अपील नहीं की गई हैं।

यह अपील पूरी तरह से झूठी और भ्रामक हैं. मौलाना महमूद मदनी ने अपने आधिकारिक फेसबुक एकाउंट के ज़रिए इस पत्र का खंडन करते हुए लिखा है कि, मेरी या जमीअत उलमा ए हिंद की जानिब से कोई अपील जारी नहीं की गई है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0qqCssRq3H2rCRfdLo4JDdn4hTSzJgxthmsXZwkcYnqRUFD96qsaTBb94gmAgvTPyl&id=100044891353650&mibextid=Nif5oz

आपको बता दे की ये पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहें हैं तथा लोग इनको व्हाट्सएप पर भी खूब शेयर कर रहें हैं।

Related posts

Leave a Comment