Journo Mirror
भारत

नमाज़ के लिए गुरद्वारे खोलने वाले हरतीरथ सिंह और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली

गुरुग्राम में जहां एक और सिख समुदाय के लोग एकता कायम रखना चाहते हैं वहीं कुछ कट्टरपंथी लोग इस एकता को खत्म करना चाहते हैं।

गुरुग्राम में नमाज़ को लेकर छिड़े विवाद के कारण पुलिस ने कई जगह पार्क में नमाज़ पढ़ने पर रोक लगा दी है. जिसको देखते हुए सिख समुदाय के लोगों ने मुसलमानों को नमाज़ पढ़ने के लिए गुरद्वारे खोल दिए हैं।

सिख समुदाय द्वारा एकता और भाईचारा कायम करने की कोशिश करने पर हिंदुत्ववादी बौखला गए हैं. तथा सिख समुदाय के लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहें हैं।

हेमकुंड फाउंडेशन के कम्युनिटी डेवलपमेंट के डॉयरेक्टर हरतीरथ सिंह ने ऐलान किया था कि “गुड़गांव का सदर बाजार गुरुद्वारा अब हमारे मुस्लिम भाइयों के लिए शहर में हुई हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी दैनिक नमाज अदा करने के लिए खुला है।

हरतीरथ सिंह का कहना हैं कि “कल गुरु नानक देव जी गुरुपर्व और शुक्रवार की नमाज भी है. कल क्या ही शानदार नजारा होगा- भाईचारे और मानवता की अनुपम मिसाल।”

हरतीरथ सिंह के इस कदम को देखते हुए कुछ नफरती लोग परेशान हैं. तथा इनको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

हरतीरथ सिंह के अनुसार “आप मुझे अनगिनत जान से मारने की धमकी दे सकते हैं, गाली दे सकते हैं और मुझे और मेरे परिवार को ट्रोल कर सकते हैं. लेकिन मानवता हमेशा कायम रहेगी. हमेशा सच्चाई और सेवा के लिए खड़े रहेंग।”

https://twitter.com/HarteerathSingh/status/1461355592027496467?t=4uLj8Q-TXjyvlG0OMK6FYg&s=19

Related posts

Leave a Comment