Journo Mirror
भारत

4 महिने से नहीं मिली दिल्ली के इमामों की तनख्वाह, परेशान इमामों ने कहा “घर में खाने के लिए नहीं हैं राशन”

राजधानी दिल्ली के इमामों को चार महिने से तनख्वाह नहीं मिली हैं, जिसके कारण वह लोग काफ़ी परेशानी और गरीबी में अपना जीवन जीने को मजबूर हैं।

दिल्ली सरकार के तहत आने वाला दिल्ली वक्फ बोर्ड पिछले कई सालों से इमामों की तनख्वाह रोक कर उनको परेशान कर रहा हैं. कभी 2 महिने की तनख्वाह रोक ली जाती हैं तो कभी 5 महिने की।

इमामों का कहना हैं कि, 4 महिने से तनख्वाह नहीं मिलने के कारण हमें घर का खर्च चलाना बहुत मुश्किल हो रहा हैं, काफी तंगहाली में जीवन जीना पड़ रहा हैं।

इस मामले में दिल्ली वक्फ बोर्ड का कहना हैं कि, इमामों की तनख्वाह की फाइल वित्त मंत्रालय में अटकी हुई हैं. इसलिए इमामों की तनख्वाह देने में देरी हो रहीं हैं।

इंकलाब की ख़बर के मुताबिक़, बोर्ड के ही कुछ सदस्यों द्वारा यह शिकायत की गई हैं कि, वक्फ बोर्ड को मिलने वाले फंड का गलत इस्तेमाल होता हैं जिसके कारण इमामों की तनख्वाह रुक गईं है. हम फाईल पर नज़र बनाए हुए हैं जैसे ही फाइल पास होगी उसके तुरंत बाद इमामों के खाते में तनख्वाह पहुंच जाएंगी।

Related posts

Leave a Comment