Journo Mirror
भारत राजनीति

पत्रकार तवलीन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाया बेतुका आरोप, पवन खेड़ा बोले- सबूत पेश करो या कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहो

कांग्रेस के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर अब सियासी बयानबाजी शुरू हो गईं हैं जिसकी आड़ में कुछ लोग पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को भी निशाना बना रहें हैं।

इंडिया टुडे की एक टीवी डिबेट में पत्रकार तवलीन सिंह ने सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पर टिप्प्णी करते हुए कहा कि, मनमोहन सिंह PMO की गुप्त फाइल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास लेकर जाते थे।

इस मामले के बारे में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि, कल इंडिया टुडे के एक टीवी शो में एक वरिष्ठ पत्रकार ने डॉ. मनमोहन सिंह पर बेतुका और अपमानजनक आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट’ के उल्लंघन में PMO की गुप्त फाइलें कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के पास ले जाई गई थीं।

शो देखकर मैंने इस बयान का तुरंत विरोध किया, पैनल में श्री प्रवीण चक्रवर्ती ने उन्हें सबूत पेश करने की चुनौती भी दी. कुछ रक्षात्मक जवाबों के बाद, वो सबूत पेश करने को तैयार हो गईं. हम उन्हें याद दिलाना चाहते हैं कि उनके लिए सबूत पेश करने का समय अब ​​शुरू होता है. हम उन्हें चुनौती देते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ अपने बेतुके और गैर-जिम्मेदाराना आरोप को साबित करें।

इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी पत्रकार को घेरते हुए कहा कि, तवलीन सिंह या तो सबूत पेश करें या आगे की क़ानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहें. बहुत बर्दाश्त कर लिया है. अब यह बकवास नहीं चलेगी।

पवन खेड़ा के बयान से साफ लगता हैं कि अगर पत्रकार तवलीन सिंह सबूत नहीं पेश कर पाई तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Related posts

Leave a Comment