मुसलमान और इस्लाम धर्म से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले युगवीर आर्जव के खिलाफ़ वॉलेंटियर्स अगेंस्ट हेट (VAH) की तरफ़ से एफआईआर दर्ज़ कराई गईं हैं।
उत्तर प्रदेश की साइबर क्राइम शाखा में दर्ज़ हुई एफआईआर में युगवीर आर्जव की दो वीडियो का जिक्र किया गया हैं इन वीडियो को ऑनलाइन और सोशल मीडिया क्राइम तथा भड़काऊ भाषण की श्रेणी के अपराध में शामिल किया गया हैं।
मौहम्मद शेर अली ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, इस हिंदुत्ववादी व्यक्ति का नाम युगवीर आर्जव है, ये उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर से है, ये आदमी हमेशा इस्लाम पर गलत वीडियो बनाता है, आज फिर इसने अल्लाह और मोहम्मद साहब पर गलत वीडियो बनाया. उत्तर प्रदेश से अनुरोध है कि इस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करें ताकि ये नफरत फैलाना बंद कर दे।
जिसके बाद वॉलेंटियर्स अगेंस्ट हेट ने इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए युगवीर के खिलाफ घृणा फैलाने और भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज की।
इस मामले पर वॉलेंटियर्स अगेंस्ट हेट के नेशनल कन्वेनर डॉक्टर मेराज हुसैन का कहना हैं कि, युगवीर आर्जव द्वारा धार्मिक भावनाएँ भड़काने एवं नफ़रत फैलाने की शिकायत/FIR उत्तर प्रदेश पुलिस के साइबर सेल में दर्ज कर दी गई है. हमें उम्मीद है कि पुलिस तत्काल इस शिकायत पर कार्रवाई करेगी।