Journo Mirror
भारत

रिपोर्टिंग करने गए ABP न्यूज के पत्रकार की हत्या, कांग्रेस नेता डाॅली शर्मा बोली- चंद रूपए के लिए ABP न्यूज अपने लोगों की आवाज़ दबा रहा है

उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की हत्या आम बात हो चुकी है आए दिन पत्रकारों के हत्या या फिर गिरफ्तारी के मामलें सामने आते रहते है।

एबीपी गंगा के पत्रकार सुलभ की हत्या के मामलें ने एक बार फिर से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मांग तेज़ कर दी है।

एबीपी गंगा के पत्रकार सुलभ रात को रिपोर्टिंग करने गए थे जिसका बाद से वह वापस नही लौटे। पत्रकार ने पहले ही अपनी हत्या का अंदेशा ज़ाहिर किया था। उन्होंने कहा था कि कोई उनके पीछे पड़ा है।

एबीपी न्यूज द्वारा इस हत्या को हादसा बताया जा रहा है। जिसके बाद से लगातार अन्य पत्रकार एबीपी न्यूज से सवाल कर रहे है।

पत्रकार अभिषार शर्मा ने सवाल करता हुए कहा है कि “खुद एबीपी गंगा इसे हत्या नहीं हादसा क्यों बता रहा है? अपने रिपोर्टर के साथ संस्था को खड़ा होना चाहिए। कम से कम उनके साथ जिनकी जान इस तरह गयी हो।

कांग्रेस नेता डाॅली शर्मा ने अभिषार शर्मा के ट्विट का जवाब देते हुए कहा कि “इन लोगों का ज़मीर बिक चुका है अभिषार शर्मा जी। चंद रुपए के लिए आज जो चैनल अपने खुद के लोगों की आवाज़ दबा रहे हो,वो देश की आवाज़ क्या उठाएँगे।

डाॅली शर्मा ने एबीपी गंगा को गोदी मीडिया का नाम देते हुए कि यह लोग पूरी तरह बिक चुके है।

Related posts

Leave a Comment