Journo Mirror
भारत राजनीति

नरगिस बानो ने थामा टीपू सुल्तान पार्टी का हाथ, ट्विट करके औपचारिक ऐलान किया

टीपू सुल्तान पार्टी के साथ लोगों के जुड़ने का सिलसिला लगातार ज़ारी है देश के अलग-अलग हिस्सों से ताल्लुक रखने वाले लोग लगातार टीपू सुल्तान पार्टी आ दामन थाम रहे है।

इसी कड़ी में मशहूर सोशल एक्टीविस्ट नरगिस बानो ने भी टीपू सुल्तान पार्टी का दामन थाम लिया। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट के जरिए इसकी घोषणा की है।

नरगिस बानो का कहना है कि “में टीपू सुल्तान पार्टी से औपचारिक रूप से जुड़ चुकी हूं। आप सब ने इतना प्यार देकर हमे इस मुकाम तक पहुँचाया में आप सभी समर्थकों का शुक्रिया अदा करती हूँ”।

https://twitter.com/Nargis_Ansari74/status/1404017267847827464?s=19

नरगिस बानो सोशल मीडिया का जाना पहचाना चेहरा है तथा अक्सर सामाजिक मुददों पर अपनी राय वयक्त करती रहती है जिसके कारण यह अक्सर चर्चा में भी रहती है।

टीपू सुल्तान पार्टी ने नरगिस बानो के आगमन पर खुशी का इज़हार करते हुए कहा है कि नरगिस बानो का हमारी पार्टी में बहुत-बहुत स्वागत है। आपके आने से हमारी पार्टी मज़बूत होंगी।

Related posts

Leave a Comment