Journo Mirror
भारत

यूनाइटेड नेशन ने मणिपुर हिंसा पर जताई चिंता, बोले- महिलाओं और लड़कियों को निशाना बनाना अफसोसनाक हैं

मणिपुर में ज़ारी हिंसा को लेकर यूनाइटेड नेशन (UN) ने चिंता ज़ाहिर की हैं तथा भारत सरकार से हिंसा को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की अपील की हैं।

नग्न अवस्था में महिलाओं की परेड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर यूनाइटेड नेशन के विशेषज्ञों का कहना हैं कि मणिपुर में महिलाओं और लड़कियों को निशाना बनाना अफसोसनाक हैं।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा ज़ारी बयान में कहा गया है कि, मणिपुर में यौन हिंसा, हत्याएं, जबरन विस्थापन, यातना और मानवाधिकारों का उल्लंघन चिंतनीय हैं।

यूएन ने भारत सरकार से हिंसा की घटनाओं की जांच करने और अपराधियों के खिलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक़, मणिपुर की घटनाएं भारत में धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की लगातार बिगड़ती स्थिति की दिशा में एक और दुखद घटना हैं।

हालांकि यूएन के विशेषज्ञों ने मणिपुर में वकीलों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों और लीगल हेल्प का स्वागत किया हैं।

Related posts

Leave a Comment