Journo Mirror
भारत

7 महिला पहलवानों ने BJP सांसद ब्रजभूषण सिंह पर लगाएं यौन उत्पीड़न के आरोप, विनेश फोगाट बोली- क्या हमारा पूरा सिस्टम बृजभूषण जैसे माफ़ियाओं के आगे नतमस्तक हो गया है?

ओलंपिक और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाले पहलवान एक फिर राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं।

महिला पहलवानों का आरोप हैं कि, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद बृजभूषण सिंह ने उनका यौन उत्पीड़न किया हैं।

जंतर मंतर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में नामचीन पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया शामिल हैं. इनका कहना है कि जब तक भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ जांच समिति की रिपोर्ट नहीं आती तब तक वो अपना धरना जारी रखेंगे।

विनेश फोगाट ने खेल मंत्रालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमेटी सिर्फ नाम के लिए थी, सब फ़ैसले बृजभूषण ही लेता हैं, खेल मंत्रालय की तरफ से राजनीति हुई है. हमने जिस पर ट्रस्ट किया उसने ही हमे धोखा दिया हैं।

विनेश फोगाट का कहना हैं कि, क्यों हमारा पूरा सिस्टम बृजभूषण शरण जैसे माफ़ियाओं के आगे नतमस्तक हो गया है? क्या देश के खिलाड़ियों के प्रति किसी की कोई जिम्मेदारी नहीं रह गई है जो उसके शिकार हुए हैं?

हालांकि इस मामले पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि वो अभी जांच करेगी, तब एफआईआर होगी।

Related posts

Leave a Comment