Journo Mirror
भारत

मध्य प्रदेश: गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान रतलाम और धार में हुई हिंसा, नाम पूछकर की मुस्लिम युवक की पिटाई, दुकान में भी लगाई आग

मध्य प्रदेश में गणपति विसर्जन के जुलूस के दौरान धार और रतलाम से हिंसा की खबरें आई हैं. जिसके बाद से इलाक़े में तनाव हैं तथा भारी पुलिस बल की तैनाती की गईं हैं।

खबरों के मुताबिक़, रतलाम में समीर नाम के मुस्लिम युवक की कुछ लोगों ने उसका नाम पूछकर पिटाई कर दी हैं, समीर का आरोप है कि जब वह झांकी के पास से गुजर रहा था तभी झांकी में मौजूद कुछ लोगों ने उससे नाम पुछा।

जैसे ही पीड़ित ने अपना नाम समीर बताया तो वह लोग उसे पीटने लगें, धर्म के आधार पर गालियां दी गईं, बाईक तोड़ी गई एवं मोबाइल और पैसे भी छीन लिए।

वही धार ज़िले के कुक्षी में देर रात तक मस्जिद के सामने भड़काऊ गाने और नारे लगाने पर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसके बाद जमकर पत्थरबाज़ी भी हुई।

पत्रकार काशिफ़ काकवी के मुताबिक, विवाद के दौरान कई दुकानें भी जला दी गई. इस घटना में पुलिसकर्मी सहित कुल 8 लोग घायल हुए हैं. सूचना मिलने पर धार एसपी मनोज सिंह और कलेक्टर प्रियंका मिश्रा ने कुक्षी पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित में किया हैं।

Related posts

Leave a Comment