Journo Mirror
भारत

कर्नाटक: BJP सांसद अनंतकुमार हेगड़े ने दिया विवादित बयान, बोले- बाबरी मस्जिद की तरह होगा भटकल मस्जिद का हाल

जैसे जैसे राम मंदिर के उद्घाटन की घड़ी नज़दीक आती जा रहीं हैं वैसे वैसे कट्टरपंथियों और भाजपा नेताओं के हौसले और ज्यादा बुलंद होते जा रहें हैं।

कर्नाटक से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद अनंतकुमार हेगड़े ने विवादित बयान देते हुए खुलेआम मस्जिद शहीद करने की चेतावनी दी हैं।

बीते 13 जनवरी को कुमटा में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर कन्नड़ से बीजेपी सांसद ने विवादित बयान देते हुए कहा कि, भटकल में चिन्नदा पल्ली मस्जिद का हाल भी बाबरी मस्जिद की तरह होगा, मेरे इस बयान को कुछ लोग “खतरे” के रूप में समझ सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा, मीडिया इसे धमकी के रूप में लिख सकता है, लेकिन हमें इसकी परवाह नहीं है. हम यह काम करेंगे. यह अनंत कुमार हेगड़े का फैसला नहीं है, बल्कि यह हिंदू समुदाय का फैसला है।

इस बयान के बाद कारवार एसपी विष्णुवर्षण ने बताया कि, अनंत कुमार हेगड़े के खिला़फ कुमाता पुलिस स्टेशन ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया हैं।

उनके खिलाफ़ आईपीसी की धारा 153 (ए) (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और धारा 505 (सार्वजनिक उत्पात फैलाने वाले बयान) के तहत एफआईआर दर्ज की गईं है।

Related posts

Leave a Comment