आदरणीय प्रधानमंत्री जी…आप बहुत दयालु किस्म के इंसान है, अपनी निजी गुल्लक #पीएमकेयर्सफण्ड से आज आपने पूरे दस लाख रुपए की एक बहुत ही दरियादिल घोषणा की है।
घोषणा का ढोल बजाने आपका पूरा प्रचार तंत्र आने वाला ही होगा अतः मैं आदतन सिर्फ इस ढोल में पोल क्या है वही बताने जा रहा हूं।
1. यह एक बहुत ही डेडली कॉम्बिनेशन होगा कि कोरोना से किसी बच्चे के माता पिता दोनों की मृत्यु हुई हो और वह भी जहां बच्चे की उम्र 18 से कम की हो
2. यदि कोई डेडली कॉम्बिनेशन इस तरह का मिल भी गया तो दोनों माता पिता की मृत्यु कोरोना से ही हुई है इसका डेथ सर्टिफिकेट भी मिलना दुर्लभ है, क्योंकि कई जगह डेथ सर्टिफिकेट पर मौत की वजह कोविड लिखा ही नही जा रहा है।
नोट :– यह विशुद्ध हवाबाजी पब्लिसिटी स्टंट है, शायद ही कोई दस-पांच बच्चे इस दुर्लभतम योजना के लाभार्थी बन पाएंगे, इस तरह आपकी गुल्लक के पैसे भी सेफ रहेंगे और धांसू पब्लिसिटी फ्री में।
कल पूरा दिन मीडिया और आईटीसेल वाले मुजरा करेंगे दस लाख फ्रॉम पीएम केयर्स ।।
साभार:- नवनीत चतुर्वेदी की फेसबुक वाल से