Journo Mirror
भारत राजनीति

जफर मंसूरी ने मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर दिए,शाहनवाज अंसारी बोले दलाल मीडिया इसको “ऑक्सीजन जिहाद” बोल सकती है

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब आम आदमी आगे आने लगें है तथा इस संकट की घड़ी में एक-दूसरे का सहारा बन रहे है।

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है स्वास्थय वयवस्था की खस्ता हालत होने के कारण लोग बिना इलाज़ के अपनी जान गवां रहे है।

इंदौर में बढ़ते कोरोना वायरस के कारण ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए जफर मंसूरी ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए मुफ्त में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर दिए है।

इंदौर नगर निगम की कमिश्नर प्रतिभा पाल एवं अपर आयुक्त संदीप सोनी ने इंडियन इंजीनियरिंग वर्क्स के एमडी जफर मंसूरी से आग्रह किया था कि ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए वे किराए पर उनकी फैक्ट्री के ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा दें।

जफर मंसूरी ने बढ़ते कोरोना केस के बीच न सिर्फ रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर दिए बल्कि इंसानियत के नाते उसका किराया लेने से भी इंकार कर दिया।

जफर मंसूरी का कहना है कि संकट के समय सबको मिलजुल कर प्रशासन की मदद करनी चाहिए।

सामाजिक कार्यकर्ता शाहनवाज अंसारी ने जफर मंसूरी के जज्बे को सलाम करते हुए कहाँ कि आपने इंसानियत की मिशाल पेश की है। देश की दलाल मीडिया चाहे तो इसको “ऑक्सीजन जिहाद” कह सकती है।

Related posts

Leave a Comment