Journo Mirror
भारत

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में आतंकी घटना के शिकार असगर अली के परिवार से मिले चंद्रशेखर आज़ाद रावण, पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में आरपीएफ कांस्टेबल चेतन चौधरी द्वारा सीनियर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर तीकाराम मीणा समेत तीन मुस्लिम युवकों की गोली मारकर बेरहमी से की गई थीं जिनमें से एक युवक असगर अली राजस्थान के जयपुर का रहने वाला था।

मृतक असगर के परिवार में 4 बच्चें भी हैं जिसको देखते हुए आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद रावण ने पीड़ीत परिवार से मुलाक़ात की और सरकार से एक करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की हैं।

पीड़ित परिवार से मुलाक़ात करने के बाद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, जयपुर मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस में “आरएसएस प्रशिक्षित” RPF के कांस्टेबल चेतन सिंह ने जयपुर निवासी असगर अली की निर्ममतापूर्ण एवम् साजिशन हत्या कर दी।

उनके परिवार में एहलिया उमेसा खातून और बच्चे आमना खातून उम्र 16, अमीना खातून उम्र 14, सबरा खातून उम्र 11, सोफ़िया खातून उम्र 3, एवं पिता अब्दुल रहमान है जिनका एकमात्र सहारा मृतक असगर ही थे।

राजस्थान सरकार के एक मंत्री जी ने 5 लाख के मुआवजे की पेशकश को इलाक़े के लोगों द्वारा नाकाफ़ी बताने पर मंत्री द्वारा “अब 5 लाख भी नहीं मिलेंगे” कहकर चले जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैंI

इस हत्याकांड में असगर अली एवं दो अन्य मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों और अपनी ड्यूटी कर रहे सब इंस्पेक्टर टीकाराम मीणा की भी हत्या की गई।

यह घटना किसी आतंकी घटना से कम नही है। इसलिये केंद्र सरकार और राज्य सरकार से हमारी माँग है कि जैसे उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या होने पर उनके परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दी गई है ठीक वैसे ही इन सभी को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी व रहने के लिये आवास की व्यवस्था कराई जाए और देशभक्त सब इंस्पेक्टर टीकाराम मीणा जी को शहीद का दर्जा भी दिया जाये।

Related posts

Leave a Comment