Journo Mirror
भारत

वसीम रिजवी ने लिखा नया कुरान, प्रधानमंत्री मोदी से की मदरसों में पढ़ाने की मांग

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके कुरान ए पाक से 26 आयतों को हटाने की मांग करने वाले वसीम रिजवी ने अब अपना ही कुरान लिख डाला।

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कुरान ए पाक से 26 आयते हटा कर अपनी तरफ से एक नया कुरान लिखा है।

वसीम रिजवी ने एक खत के साथ नया कुरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा है तथा मांग की है कि इस कुरान को हिन्दुस्तान के तमाम मदरसों में पढ़ाया जाएँ।

वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री मोदी से यह भी मांग की है कि मदरसों के साथ-साथ इस कुरान को मुस्लिम समाज में पढाएँ जाने की भी वयवस्था की जाएँ।

वसीम रिजवी इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में भी कुरान ए पाक से 26 आयते हटाने की मांग कर चुके है। सुप्रीम कोर्ट ने वसीम रिजवी की मांग को ठुकराते हुए उस पर फटकार के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया था। उसके बावजूद भी वसीम रिजवी की अक्ल ठिकाने नही आयी।

ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव यासूब अब्बास ने वसीम रिजवी को इस्लाम से खारिज करने की मांग की है। तथा सख्त से सख्त सज़ा देने की मांग की है।

वसीम रिजवी की इस हरकत से मुसलमानों में काफी गुस्सा है तथा कई उलेमाओं ने उसको इस्लाम से भी खारिज कर दिया है।

Related posts

Leave a Comment