Journo Mirror
भारत राजनीति

पेगासस जासूसी मामले पर कांग्रेस नेता का प्रधानमंत्री मोदी पर तंज, बोली- ज़माना बदला है फ़ितरत नही अंग्रेजों के मुखबिर आज भी वही काम कर रहे है।

इजरायली कंपनी एनएसओ के पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए भारत में कथित तौर पर 300 के करीब पत्रकार एवं नेताओं की जासूसी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।

कथित जासूसी के मामले को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने मानसून सत्र के पहले दिन ही संसद में जमकर हंगामा किया।

कांग्रेस का आरोप है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी, चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर एवं पूर्व निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा की भी जासूसी की गई है।

यह साफ्टवेयर किसी भी फोन में मिस कॉल के जरिए इसे इंस्टॉल किया जा सकता है। इसे यूजर की इजाजत और जानकारी के बिना भी फोन में डाला जा सकता है। एक बार फोन में पहुंच जाने के बाद इसे हटाना बहुत मुश्किल है।

भारतीय पत्रकार एवं नेताओं की कथित जासूसी को लेकर कांग्रेस नेता नूरी खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंग कसते हुए कहाँ है कि “ज़माना बदला है फ़ितरत नही अंग्रेजों के मुखबिर आज भी वही काम कर रहे है।”

नूरी खान ने इस मामले को लेकर सीधे-सीधे प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है तथा उन्होंने कहा है कि मेरा प्रधानमंत्री जासूस है।

Related posts

Leave a Comment