Journo Mirror
भारत

हरियाणा पुलिस का सिपाही सुरेंद्र कुमार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार

पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना की गुप्त जानकारी देने के आरोप में हरियाणा पुलिस के सिपाही सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

सुरेंद्र कुमार भारतीय सेना से रिटायर होकर हरियाणा पुलिस में सिपाही के तौर पर तैनात था। तथा फेसबुक के जरिए पाकिस्तानी एजेंसी के संपर्क में था।

आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए है जिनके जरिए वह सूचना भेजता था। फिलहाल आरोपी को 6 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। जहां उससे पूछताछ ज़ारी है।

आरोपी 2018 से ही भारतीय सेना की महत्वपूर्ण सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंसी को मुहैया करवा रहा था। जिसके लिए उसके खाते में पैसा भी ट्रांसफर होता था।

सुरेंद्र कुमार की गिरफ्तारी पर पत्रकार वसीम अकरम त्यागी का कहना है कि “हरियाणा पुलिस में कार्यरत सुरेंद्र कुमार को ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लेकिन मीडिया के गिद्ध इस पर ऐसे खामोश हैं जैसे उन्हें कोई ख़बर ही न हो। यही अगर सुरेंद्र के बजाय शफीक होता तब मीडिया के गिद्ध इस ख़बर के बहाने तमाम मुसलमानों पर भड़ास निकालते।

वसीम अकरम त्यागी के अनुसार अगर यही सूचना पाकिस्तान को कोई मुस्लिम मुहैया करवा रहा होता तो अब तक मीडिया पूरे मुस्लिम समाज को बदनाम कर देती।

Related posts

Leave a Comment