चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर प्रोफेसर दिलीप मंडल ने आरएसएस का एजेंट होने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ ट्वीट करते हुए प्रशांत किशोर पर आरएसएस के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर बड़ी चालाकी के साथ आरएसएस के एजेंडे को आगे बढ़ा रहा है।
आपको बता दें कि हाल ही में प्रशांत किशोर का एक ऑडियो वायरल हुआ है। भाजपा ने ये ऑडियो वायरल करते हुए ये दावा किया है कि प्रशांत किशोर ने कहा है कि ममता बनर्जी मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं जिसके कारण हिन्दू ममता बनर्जी को वोट नहीं करेंगे।
इसी ऑडियो क्लिप के आधार पर प्रोफेसर दिलीप मंडल ने प्रशांत किशोर से सवाल किया है कि अगर सचमुच ममता बनर्जी मुस्लिम तुष्टीकरण कर रही हैं तो एक इलेक्शन मैनेजर होने के नाते आप क्या कर रहे थे? और ये आरोप आपने सार्वजनिक तौर पर क्यूँ लगाया?
इतना ही नहीं उन्होंने प्रशांत किशोर को आरएसएस का आदमी तक कह डाला। उन्होंने लिखा है कि “प्रशांत किशोर पांडे RSS का आदमी है। उसके पास कैंब्रिज एनालिटिका जैसी किसी जगह से डाटा आ गया है। उसे दिखा कर वह विपक्षी नेताओं को फाँसता है। फिर उसे समझाता है कि सॉफ़्ट हिंदुत्व करो, तभी बचोगे।वह पूरी पॉलिटिक्स को हिंदुत्व फ़ोल्ड में ले जाने के RSS के प्रोजेक्ट का खिलाड़ी है।”
प्रशांत किशोर पांडे RSS का आदमी है। उसके पास कैंब्रिज एनालिटिका जैसी किसी जगह से डाटा आ गया है। उसे दिखा कर वह विपक्षी नेताओं को फाँसता है। फिर उसे समझाता है कि सॉफ़्ट हिंदुत्व करो, तभी बचोगे।वह पूरी पॉलिटिक्स को हिंदुत्व फ़ोल्ड में ले जाने के RSS के प्रोजेक्ट का खिलाड़ी है।
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) April 13, 2021
उन्होंने आगे लिखा है कि “पश्चिम बंगाल बीजेपी को हर हाल में चाहिए। इसलिए प्रशांत किशोर पांडे को खुलकर ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ विभीषण वाला काम करना पड़ा। उन पर मुसलमान तुष्टीकरण का आरोप लगाया। प्रशांत किशोर का काम पूरा हो चुका है। इन चुनावों के बाद उसे कोई काम नहीं देगा। वह BJP ज्वाइन कर सकता है।”
पश्चिम बंगाल बीजेपी को हर हाल में चाहिए। इसलिए प्रशांत किशोर पांडे को खुलकर ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ विभीषण वाला काम करना पड़ा। उन पर मुसलमान तुष्टीकरण का आरोप लगाया। प्रशांत किशोर का काम पूरा हो चुका है। इन चुनावों के बाद उसे कोई काम नहीं देगा। वह BJP ज्वाइन कर सकता है।
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) April 13, 2021
अपने वायरल ऑडियो क्लिप का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने एक चैनल में कहा था कि अगर बंगाल में भाजपा 100 से ज़्यादा सीट जीत गयी तो वे अपना चुनावी रणनीतिकार का काम छोड़ देंगे।
प्रशांत किशोर के इस बयान पर भी प्रोफेसर दिलीप मंडल ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ये प्रशांत किशोर ने अपना काम कर दिया है। ये उसका आखरी काम है इसके बाद वो भाजपा जॉइन कर लेगा।
उन्होंने लिखा है कि ” तमिलनाडु में बीजेपी का कोई खेल नहीं है। वहाँ प्रशांत किशोर के पास खेलने के लिए कुछ नहीं है। वह काम सिर्फ अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए उसने किया है। उसने असली काम पश्चिम बंगाल में किया है। लेकिन यह उसका चुनाव मैनेजमेंट का आख़िरी काम है।”
तमिलनाडु में बीजेपी का कोई खेल नहीं है। वहाँ प्रशांत किशोर के पास खेलने के लिए कुछ नहीं है। वह काम सिर्फ अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए उसने किया है। उसने असली काम पश्चिम बंगाल में किया है। लेकिन यह उसका चुनाव मैनेजमेंट का आख़िरी काम है।
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) April 13, 2021