दलित,पिछड़े,आदिवासियों को मंदिर की जगह स्कूल, विश्वविद्यालय जाने की बात करना दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को महंगा पड़ गया।
दिल्ली विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कालेज के प्रोफेसर लक्ष्मण यादव ने दलित, पिछड़े एवं आदिवासियों को समझाने के लिए मंदिर छोड़कर स्कूल,विश्वविद्यालय जाने की बात कही थी जिसके बाद से लगातार उनको जान से मारने की धमकी मिली रही है।
प्रोफेसर लक्ष्मण यादव ने ट्वीटर के जरिए जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि बेवफा सनम नामक फेसबुक आईडी से मुझें जान से मारने की धमकी मिली है लक्ष्मण यादव ने धमकी देने वाले का नंबर भी अपने ट्वीटर एकाउंट पर साझा किया है।
फ़ेसबुक यूजर ने धमकी देते हुए विडियों भी डिलीट करने की धमकी दी है। धमकी देने वाले को प्रोफेसर लक्ष्मण यादव बहुत प्यार से समझा रहे थे कि मैने जो बोला है उसमें गलत कहाँ है आप समझने की कोशिश करों।