Journo Mirror
भारत

साक्षी हत्याकांड: पीड़िता के पक्ष में उतरा मुस्लिम समुदाय, एक स्वर में आरोपी साहिल को फांसी की सज़ा देने की मांग की

राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया हैं, जहां आरोपी ने नाबालिग लड़की की बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि पुलिस ने हत्यारे को बुलंदशहर से पकड़ लिया हैं।

खबरों के मुताबिक, बरवाला की जैन कालोनी में रहने वाले साहिल ने शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार शाम को 16 साल की साक्षी की बेहरमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी थी।

साक्षी के शरीर पर चाकू के 16 निशान मिले हैं. जबकि सिर पर पत्थर पटकने की वजह से उसका सिर भी फट गया हैं।

इस मामले को लेकर मुस्लिम समुदाय ने एक स्वर ने आरोपी साहिल को फांसी की सज़ा देने की मांग की हैं।

विधायक अबू आसिम आजमी के अनुसार, दिल्ली में 16 साल की बच्ची साक्षी की निर्मम हत्या करने वाले हैवान साहिल सरफ़राज़ जैसे लोग हमारे समाज पर कलंक है. बेहद अफ़सोस इस बात का है की वो बेरहमी से मासूम को मारता रहा और आने जाने वाले तमाशाई बनकर तमाशा देखते रहे।

क्या हमारा सामज इतना बुज़दिल और कमज़ोर हो चुका है की वह इतना नहीं समझ रहा की आज किसी की बेटी मारी जा रही है, कल को हमारे बच्चों के साथ ऐसा कुछ हो तब भी लोग उसका इसी तरह तमाशा देखें? साक्षी के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. साहिल जैसे हैवानों को बीच चौराहे पर फांसी की सजा देनी चाहिए, उस से कम कोई सजा नहीं।

वॉलंटियर्स अगेंस्ट हेट के राष्ट्रीय कन्वेनर डॉक्टर मेराज हुसैन के मुताबिक़, दिल्ली पुलिस को तत्काल इस हत्यारे को गिरफ़्तार कर, फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुक़दमा चला फाँसी की सज़ा देनी चाहिए. हर हाल में इस मासूम बच्ची को इंसाफ़ मिलना चाहिए।

इंडियन मुस्लिम फाउंडेशन के चेयरमैन डॉक्टर शोएब जमेई का कहना हैं कि, कल जहां देश की बेटी साक्षी_मलिक के साथ दुर्वैवहार हुआ वहीं दूसरी तरफ़ बिटिया साक्षी की निर्मम हत्या. हत्या करने वाला दरिंदा की असल पहचान कुछ भी हो, बचना नहीं चाहिए. फास्ट ट्रैक कोर्ट बिठाकर कल ही लटका दो. हमें यकीन है की इसके समर्थन में ना कोई तिरंगा यात्रा निकालेगा और ना ही माला पहनाएगा जैसा कि पूर्व में इसके उलट मामलों में देखा गया।

हम किसी भी समाज की बेटियों के साथ होने वाले जुर्म के खिलाफ़ अभियान चलाते रहेंगे. बेटियां हमारा गौरव, हमारा अभिमान, पीड़ित परिवार से मिलने हमारा एक प्रतिनिधि मण्डल जाएगा और आर्थिक सहायता करेगा, परिवार के दुख में हम भी शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment