Journo Mirror
India

मुंबई: सांताक्रुज में कोर्ट का ऑर्डर लिए मुस्लिम बुजुर्ग बुल्डोजर नहीं चलाने की गुहार लगाता रहा लेकिन अधिकारी बोली- मैं कोर्ट का ऑर्डर नहीं मानती

मुंबई में मुस्लिम बुजुर्ग की प्रॉपर्टी पर बुल्डोजर चलाने पहुंची बीएमसी की महीला अधिकारी ने जमकर हंगामा किया तथा कोर्ट का ऑर्डर मानने से इंकार कर दिया।

मामला सांताक्रुज का हैं बीएमसी अधिकारी एक मुस्लिम बुजुर्ग की प्रॉपर्टी पर बुल्डोजर चलाने पहुंचे थे लेकिन बुजुर्ग का कहना हैं कि, इस प्रॉपर्टी का मामला कोर्ट में चल रहा हैं तथा मेरे पास कोर्ट के ऑर्डर हैं आप बुल्डोजर मत चलाओ।

लेकिन बीएमसी की महीला अधिकारी ने उनकी एक भी नहीं चलने दी तथा जबरन बुल्डोजर चलाने की जिद पर अड़ी रहीं. महिला अधिकारी का कहना था कि, अगर मैं कोर्ट के खिलाफ काम करूंगी तो कोर्ट मुझे सज़ा देगा।

मुस्लिम बुजुर्ग का कहना है कि, अगर मेरी प्रॉपर्टी टूट गईं तो कौन उसको बनवा कर देगा. इस पूरी घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।

पत्रकार सदफ आफ़रीन ने घटना की वीडियो शेयर करते हुए बताया कि, फैसला अब बुलडोजर से होगा. अदालत का आदेश नही मानती ये मोहतरमा. कोर्ट का आदेश लिए बुलडोजर के आगे खड़ा बुजुर्ग व्यक्ति का नाम हाजी रफत हुसैन है. सुनिए BMC की महिला अधिकारी को भाषा इनकी एकदम गुंडों जैसी है. कोर्ट के आदेश से ऊपर है ये BMC की कर्मचारी? एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ किस तरह बद्तमीज़ी से पेश आ कर कह रही है “हम कोर्ट का आदेश नही मानते”।

पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी के मुताबिक़, आम आदमी कह रहा है कि मेरे पास कोर्ट का ऑर्डर है आप बुलडोजर नही चला सकते, लेकिन अधिकारी का कहना है “मैं कोर्ट का ऑर्डर नही मानती बुलडोजर का राज़ है चलाकर मानेंगे”।

Related posts

Leave a Comment