Journo Mirror
भारत

हिंदू महासभा ने 6 दिसंबर को मथुरा की मस्जिद में भगवान कृष्ण की मूर्ति स्थापित करने का ऐलान किया

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नज़दीक आते जा रहें हैं, वैसे-वैसे हिंदुत्ववादी ताकते देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहीं हैं।

अखिल भारत हिंदू महासभा ने मथुरा की 17वी शताब्दी की शाही ईदगाह एवं मस्जिद के अंदर भगवान कृष्ण की मूर्ति स्थापित करने का ऐलान किया।

हिंदू महासभा का कहना हैं कि वह लोग 6 दिसंबर (यानी बाबरी मस्जिद के शहादत दिवस पर) मथुरा की मस्जिद में भगवान कृष्ण की मूर्ति स्थापित करके महा जल अभिषेक करेगें।

हिंदू महासभा के नेता राज्यश्री चौधरी के अनुसार “मस्जिद के अंदर भगवान कृष्ण का वास्तविक जन्मस्थान हैं. इसलिए वहां पर महा जल अभिषेक के बाद जगह को शुद्ध करके मूर्ति स्थापित की जाएगी।

राज्यश्री चौधरी के अनुसार “महा जल अभिषेक के लिए पवित्र नदियों का पानी लाया जाएगा. हमें अभी तक सिर्फ राजनीतिक आजादी मिली है. लेकिन आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आजादी अभी हमे नहीं मिली है।

आपको बता दें कि स्थानीय अदालत कटरा केशव देव मंदिर के करीब स्थित मस्जिद को हटाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही हैं।

ऐसे में हिंदू महासभा का ऐलान सिर्फ माहौल बिगाड़ने की कोशिश हैं।

Related posts

Leave a Comment