Journo Mirror
भारत

गाज़ियाबाद: घोड़ा-तांगे पर गुड़ बेच रहें मुस्लिम युवक पर कुछ लोगों ने पशु क्रूरता का आरोप लगाकर बेरहमी से पीटा, पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ़्तार किया

उत्तर प्रदेश में अराजक तत्वों ने घोड़े तांगे पर गुड़ बेच रहें मुस्लिम युवक पर पशु क्रूरता का आरोप लगाकर बीच बाजार में लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की तथा जमकर गुंडई दिखाई।

मामला गाज़ियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र की घूकना मार्केट का हैं, कस्बा निवाड़ी का रहने वाला दानिश पिछले कई सालों से घोड़ा-तांगे में रखकर गुड़ बेचता है. बीते 23 मार्च को दानिश घूकना मार्केट में गुड़ बेचने आया जहां दो लोग इसके पास आए और पशु क्रूरता का आरोप लगाकर दानिश को डंडों से पीटने लगे।

दुकानदारों ने जब पिटाई का विरोध किया तो दोनों युवक चले गए और थोड़ी देर बाद लाठी डंडों से लैस अपने साथियों को लेकर आए. उन्होंने फिर से दानिश और कुछ दुकानदारों को पीटना शुरू कर दिया. जिसमें दानिश गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस मामले से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पत्रकार मीर फैसल ने लिखा है कि, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दानिश घोड़े-तांगे पर गुड़ बेच रहा था, सोनू शर्मा, जीतू, प्रवेश, टीटू, अनुपम, आशीष कौशिक, आशुतोष ठाकुर और आशुतोष शर्मा ने पशु क्रूरता का आरोप लगाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया हैं तथा उनके पास से एक स्टील का पलटा, एक स्टील का पेचकस, एक रॉड और तीन डंडे भी बरामद किए हैं।

Related posts

Leave a Comment