कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के लिए वॉलंटियर्स अगेंस्ट हेट के राष्ट्रीय कन्वेनर डॉक्टर मेराज हुसैन ने कांग्रेस पार्टी को ही ज़िम्मेदार ठहराया हैं।
डॉक्टर मेराज हुसैन का कहना हैं कि, आज जो कांग्रेस की स्थिति है उसके लिए कांग्रेस स्वयं ज़िम्मेदार है क्योंकि कांग्रेस पार्टी की आफ़रीन फ़ातिमा पर चुप्पी, राँची के साहिल मुदस्सिर पर चुप्पी, नासिर और जुनेद पर ख़ामोशी. जहाँ आपकी ख़ुद की सरकारें है वहाँ भी अन्याय हो रहा है।
छत्तीसगढ़ में आदिवासीयो के विरोध के बाद भी हसदेव जंगलों को काटना, मुसलमानों के साथ साथ दलितों पर राजस्थान में लगातार बढ़ती अत्याचार की घटनाएँ और इन सब मामलों में राहुल की चुप्पी ही कांग्रेस के डाउन फ़ॉल की सबसे बड़ी वजह है।
राहुल के पास अगर नेतृत्व क्षमता होती तो शायद 2014 और 2019 में इतनी करारी हार का पार्टी को सामना नहीं करना पड़ता, लेकिन लगातार हार के बाद भी किसी सक्षम नेता के बजाए राजकुमार के आगे कांग्रेसियों की चाटुकारिता ही मोदी को मज़बूत करती है।
आज रणनीति के नाम पर पार्टी का शून्य है और केवल राहुल वंदना में व्यस्त है, राहुल के निलंबन पर आग बबूला होना वाला आलाकमान ही पार्टी को हाशिये पर ले जाने के लिए काफ़ी है. सिर्फ़ इतना कहता हूँ अब भी समय है संभल जाओ।