Journo Mirror
भारत

जौनपुर: शिकायत लेकर थाने पहुंची मुस्लिम युवती के साथ थानेदार ने की बदसलूकी, युवती ने थानेदार पर कपड़े फाड़ने और पिटाई करने का आरोप लगाया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करते हैं लेकिन उनकी ही पुलिस महिलाओं के साथ बदसलूकी करती हैं, मार पिटाई करती हैं।

मामला जौनपुर के थाना जलालपुर के राजेपुर गांव का हैं जहां पुलिसकर्मियों ने एक मुस्लिम युवती के साथ बदसलूकी करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए एवं कमरे में बंद करके मार पिटाई की।

इस घटना से जुड़ी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है. जिसमें एक रोती बिलखती लड़की ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाएं है।

वायरल वीडियो में युवती कह रही हैं कि, SO साहब ने हमारी समीज (कपड़े) फाड़ दी, थाने में पहुंचे तो हमको बंद कर दिया और मर्डर करने की धमकी देने लगें।

आरोप हैं कि, पुलिस की मिलीभगत से कुछ बदमाश जबरन दूसरे की जमीन पर खड़ंजा बिछवा रहे थे. जब उनकी इस हरकत को पीड़िता ने कैमरे में कैद किया तो पुलिस ने अपनी वर्दी का दुरुपयोग करते हुए उसको घर से निकालकर मार पिटाई और बदसलूकी की।

https://twitter.com/Satyamooknayak/status/1705181723980665330?t=RR0U5hsO_T–ZFQ9KRsvRg&s=19

इस घटना पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कहना है कि, जमीन कब्जा कराने के लिए जब पुलिस इतनी नीचता पर उतारू हो जा रही है तो किसी दबे-कुचले व्यक्ति को न्याय की उम्मीद कहाँ से होगी? अमीरों और बलात्कारियों की चरणचुम्बक UP पुलिस से ही जब प्रदेश की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, तो अन्य अपराधियों से क्या खाक होंगी? इन दोषी पुलिसवालों पर तुरन्त कठोरतम कार्रवाई होनी ही चाहिए।

Related posts

Leave a Comment