उत्तर प्रदेश: छात्र नेता प्रणव पांडेय ने प्रियंका गांधी से की मुलाकात, बोले- प्रियंका गांधी के नेतृत्व में बहुत बड़ा बदलाव होने वाला हैं
प्रणव पांडेय ने कहा, प्रियंका गांधी जी को उत्तर प्रदेश में सभी वर्ग के लोगों को साथ मिल रहा हैं हमारी जीत पक्की हैं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान जैदपुर पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से नैशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय संयोजक प्रणव पांडेय ने की मुलाक़ात।
प्रणव पांडेय ने प्रियंका गांधी को फ़ोटो फ्रेम भेट कर उनका जैदपुर की धरती पर स्वागत किया।
प्रणव पांडेय ने ट्वीटर पर प्रियंका गांधी के साथ फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा कि “आज कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी के चुनावी दौरे के दौरान जैदपुर विधानसभा बाराबंकी में औपचारिक मुलाकात कर उन्हें उनकी तस्वीर भेंट की. उत्तर प्रदेश और उप्र की जनता कांग्रेस के साथ नया उत्तर प्रदेश बनाने को तैयार है.जहाँ सिर्फ विकास की बात होगी।
आज कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी के चुनावी दौरे के दौरान जैदपुर विधानसभा बाराबंकी में औपचारिक मुलाकात कर उन्हें उनकी तस्वीर भेंट की।
उत्तरप्रदेश और उप्र की जनता कांग्रेस के साथ नया उत्तरप्रदेश बनाने को तैयार है ।जहाँ सिर्फ विकास की बात होगी।#कांग्रेस_आपके_द्वार pic.twitter.com/D8QvQTjTGt
— Pranav Pandey (@Pranavpandey95) February 24, 2022
प्रणव पांडेय का कहना हैं कि, प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा बदलाव होने वाला हैं तथा हम सरकार बनाएंगे।
हमारी लोकतांत्रिक विरासत की सबसे बड़ी सीख है कि देश दो लोगों की जागीर नहीं है. बुजुर्ग हों या बच्चे, नौजवान हों या महिलाएं, दलित हों या आदिवासी, हर वर्ग को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा मिलनी चाहिए. हम इसके लिए सदैव प्रतिबद्ध थे, हैं और रहेंगे।