एक तरफ़ सनातन धर्म के मानने वाले राम मंदिर बनने की खुशी मना रहें हैं तो इसी बीच कुछ हिंदुत्ववादी इस पल को भी नफ़रत की आग में झोंकना चाहते हैं।
मुंबई में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में निकाली गईं शोभा यात्रा के दौरान कुछ दंगाइयों ने माहौल बिगाड़ने के लिए बंदूक समेत खतरनाक हथियार लहराए।
इसके अलावा मुंबई में ही एक दूसरी घटना भी घटी, जहां दंगाइयों ने मुस्लिम युवक को पकड़कर जबरन जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए मजबूर किया।
घटना से जुड़ी तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहीं हैं, वायरल वीडियो के मुताबिक़, मुंबई के मीरा रोड पर कुछ युवक जय श्रीराम के नारे लगा रहें हैं और एक युवक खुलेआम बंदूक लहरा रहा हैं।
एक अन्य वीडियो में कुछ युवक एक स्कूटी सवार युवक को रोकते हैं और उसको पीटते हुए जबरन जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए मजबूर करते हैं, हालांकि इस दौरान कुछ लोग युवक को बचाते हुए भी दिखे।
इसके अलावा मुंबई के ही कई अलग अलग इलाकों से भी सांप्रदायिक हिंसा की खबरे हैं जिसके बाद से पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्यवाही करते हुए 13 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया हैं।