बिहार के कई जिलों में रामनवमी के जुलुस के दौरान भड़की हिंसा के बाद से मुस्लिम समुदाय के लोग डर के साए में रात गुज़ार रहें हैं, हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि कुछ परिवार तो पलायन के लिए मजबूर हो चुके हैं।
सासाराम में हिंसा के डर से कुछ मुस्लिम परिवारों ने पलायन शुरू भी कर दिया हैं तथा अपना सामान लेकर घर छोड़ कर जा रहें हैं।
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक़, सासाराम में हिंसा का खौफ ऐसा है कि कुछ मुस्लिम परिवार घर छोड़कर कहीं और चले गए और कुछ लोग पलायन के लिए सामान बांध रहे हैं।
बीते शुक्रवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान सासाराम में हिंसा शुरू हो गईं थीं, उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया, बाइकें तोड़ीं, गाड़ियों को आग के हवाले किया और लूटपाट की।
पलायन के लिए मजबूर फरजाना का कहना हैं कि, पुलिस के सामने हमारे घरों में आग लगाई गईं, लेकीन कोई मदद के लिए नहीं आया सारा सामान जलकर राख हो गया।
पत्रकार मोहम्मद तनवीर के मुताबिक़, बिहार के सासाराम से मुस्लिम पलायन कर रहे है. 50 से अधिक पुलिस खड़ी थी भीड़ घर लूट रही, घर को जला रही थी, लेकिन पुलिस ने रोका नही. सब खत्म हो गया, सब लुट गया, सब जला दिया गया, कुछ भी नही बचा. पुलिस कह रही थी घर छोड़ कर भाग जाओ. मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री सब मौन।