Journo Mirror
भारत

अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म कबूल करने वाली महिला को हिंदुत्ववादी संगठन ने जान से मारने की धमकी दी

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहनी वाली एक महिला ने जब से इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है तब से इस महिला एवं इसके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है।

महिला दिल्ली में नौकरी करती है तथा उसने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करके सुरक्षा की मांग की है। ताकि उसको और उसके परिवार की सुरक्षा मिल सके।

महिला का आरोप है कि जब से उसने इस्लाम धर्म कबूल किया है तब से उसको यूपी पुलिस और मीडिया परेशान कर रही है तथा कुछ हिंदुत्ववादी संगठन के लोगों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है।

महिला ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि इस्लाम धर्म कबूल करने के कारण उनको और उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है। तथा मीडिया द्वारा भी उनके ऊपर गलत इल्जाम लगाएं जा रहे है।

महिला ने हाईकोर्ट से दरखास्त की है कि जल्द से जल्द हमें सुरक्षा दी जाए तथा गलत खबरों पर रोक लगाई जाएँ।

महिला का कहना है कि में बालिग हूँ तथा मैंने संविधान का पालन करते हुए अपनी मर्जी से अपना धर्म बदला है इसके लिए मुझें परेशान नही किया जा सकता।

Related posts

Leave a Comment